government-will-issue-sovereign-green-bonds-for-green-infrastructure-projects-finance-minister
government-will-issue-sovereign-green-bonds-for-green-infrastructure-projects-finance-minister

ग्रीन आधारभूत परियोजनाओं के लिए सॉवरेन ग्रीन बांड जारी करेगी सरकार: वित्त मंत्री

नयी दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि सरकार ग्रीन (पर्यावरण के लिए स्वच्छ) आधारभूत परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए सॉवरेन ग्रीन बांड जारी करेगी। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि साल 2022-23 में सरकार की कुल बाजार उधारी के रूप में सॉवरेन ग्रीन बांड ग्रीन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए संसाधन जुटाने हेतु जारी किये जायेंगे। बांड से जुटायी गयी राशि को सार्वजनकि क्षेत्र की परियोजनाओं में लगाया जायेगा। वित्त मंत्री ने साथ ही कहा कि सभी ग्रीन क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो पोर्टल परिवेश का विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को विस्तारित किया जायेगा ताकि आवेदनकर्ताओं को जानकारी प्राप्त हो सके। यूनिट की लोकेशन के आधार पर खास अनुमोदन के बारे में जानकारी दी जायेगी। सीतारमण ने कहा कि इस पर एक फॉर्म के जरिये सभी चार अनुमोदन के लिए आवेदन किया जार सकेगा और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर ग्रीन के जरिये प्रक्रिया की ट्रैकिंग की जा सकेगी। यह पोर्टल वर्ष 2018 में ग्रीन अनुमोदन में होने वाली देर को कम करने के लिए लांच किया गया था । --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in