Dividend: हो जाएं तैयार, इसी हफ्ते ITC, HPCL समेत ये शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड

Dividend Stocks:आगामी हफ्तों में आईटीसी, हिंदुस्तान पेट्रो लियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिलेट इंडिया, एनटीपीसी समेत कई कंपनियां फोकस में रहेंगी।
एक्स-डिविडेंड।
एक्स-डिविडेंड।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। आगामी हफ्तों में आईटीसी, हिंदुस्तान पेट्रो लियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जिलेट इंडिया, एनटीपीसी समेत कई कंपनियां फोकस में रहेंगी। इन कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है। इनके शेयर आज से शुरू होने वाले हफ्ते में एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। अगर, आप इन डिविडेंड्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी तारीखों का ध्यान रखना होगा। साथ ही कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जो आने वाले सप्ताह में एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगी।

एक्स-डिविडेंड होता क्या है?

एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है, जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता। मतलब इस दिन शेयर बिना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। अमूमन ग्राहकों को रिकॉर्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना रहता है। तब उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन योग्य शेयरधारकों की लिस्ट में आ जाता है।

कंपनियों की लिस्ट।
कंपनियों की लिस्ट।बीएसई।
डेविडेंड वाली कंपनियों की सूची।
डेविडेंड वाली कंपनियों की सूची।बीएसई।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in