gdp-growth-forecast-for-next-fiscal-at-78-per-cent-rbi
gdp-growth-forecast-for-next-fiscal-at-78-per-cent-rbi

अगले वित्त वर्ष जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: आरबीआई

मुम्बई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगले वित्त वर्ष सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के परिणामों की घोषणा करते हुए यहां कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में विकास दर के 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आरबीआई ने साथ ही वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर के 17.2 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में सात प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.3 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि निजी खपत के कोरोना संकट के पूर्व के स्तर पर आने की कोशिश जारी है और इसी के कारण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीवी विकास अनुमान को 9.2 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले यह अनुमान 9.5 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार की अस्थिरता में तेजी और वैश्विक आपूर्ति में बाधा आर्थिक परिदृश्य के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। उल्लेखनीय है कि आरबीआई की एमपीसी ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी और छठी द्विमासिक बैठक में नीतिगत दरों को स्थायी रखने का फैसला किया है। यह लगातार दसवीं बार है, जब नीतिगत दरें यथावत रखी गयी हैं। --आईएएनएस एकेएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in