ford-india-employees-boycott-lunch-over-their-demand-on-corona
ford-india-employees-boycott-lunch-over-their-demand-on-corona

कोरोना पर अपनी मांग को लेकर फोर्ड इंडिया के कर्मचारियों ने किया लंच का बहिष्कार

चेन्नई, 27 मई (आईएएनएस)। फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लगभग 900 कर्मचारियों ने गुरुवार को कोविड संबंधित अपनी मांगों के शीघ्र निपटान की मांग करते हुए दोपहर के भोजन का बहिष्कार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। कर्मचारी संघ के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, प्लांट में आज (गुरुवार) करीब 900 श्रमिकों ने दोपहर के भोजन का बहिष्कार किया है। हम चाहते हैं कि कंपनी प्रबंधन जल्द से जल्द अपनी बातचीत पूरी करे। हमारे मुताबिक प्रबंधन की ओर से इस काम में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में सिर्फ एक ही शिफ्ट चल रही है। कर्मचारियों ने फोर्ड इंडिया से अपील की है कि उनके साथ कोविड वॉरियर्स जैसा रवैया अपनाया जाए क्योंकि कोरोनाकाल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर नई कारों का निर्माण किया है। अगर महामारी के चलते उनकी मौत हो जाती है, तो मुआवजे के रूप में उनके परिवारों को 50 लाख रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाए। फोर्ड इंडिया में यूनियन के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, कंपनी जीवन बीमा पॉलिसी का सहारा ले सकती है या अपनी जेब से भुगतान कर सकती है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार प्लांट में 2,700 श्रमिकों में से लगभग 200 से अधिक कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और दो की तो मौत भी हो चुकी है। कर्मचारियों के मुताबिक, 11 मई से बंद रहने के बाद अब दोबारा 24 मई से फैक्ट्री में काम शुरू हुआ है। --आईएएनएस एएसएन/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in