equity-indices-fell-marginally-in-early-trade
बाज़ार
शुरूआती कारोबार में इक्विटी सूचकांकों में हल्की गिरावट
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। भारत के प्रमुख इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार के शुरूआती सत्र में मामूली गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स 0.1 फीसदी या 38 अंक नीचे 56,448 अंक पर था, जबकि निफ्टी 0.1 फीसदी या 10 अंक नीचे 16,862 अंक पर था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी.के. विजयकुमार ने कहा, क्रूड में 140 डॉलर से 103 डॉलर की गिरावट एक बड़ी राहत है और अगर गिरावट जारी रहती है। शेयरों में टाटा कंज्यूमर, सिप्ला, मारुति सुजुकी, डिविज लैब्स और सन फार्मा निफ्टी 50 कंपनियों में शीर्ष फायदे रहे, जबकि ओएनजीसी, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और कोल इंडियन घाटे में रहे हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए