due-to-rising-inflation-concerns-there-is-a-ruckus-in-the-global-stock-market
due-to-rising-inflation-concerns-there-is-a-ruckus-in-the-global-stock-market

महंगाई की बढ़ती चिंता से वैश्विक शेयर बाजार में मचा कोहराम

लंदन, 19 मई (आईएएनएस)। कमोडिटी के बढ़ते दाम ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त करने की आशंका बढ़ा दी है, जिससे एशिया और अमेरिका के शेयर बाजारों में तहलका मच गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई बाजारों में जापान का निक्के ई सूचकांक गुरुवार अपराह्न् 1.8 प्रतिशत की गिरावट पर है और हांगकांग का हैंगशैंग 2.3 प्रतिशत की भारी गिरावट में है। अमेरिका के शेयर बाजार में साल 2020 के बाद पहली बार इतनी अधिक एकदिवसीय गिरावट देखी गई है। अमेरिका की कुछ बड़ी रिटेल कंपनियों के निराशाजनक वित्तीय परिणाम से निवेशक हतोत्साहित रहे। वॉलमार्ट और टार्गेट ने खराब वित्तीय प्रदर्शन के लिये ईंधन की कीमतों में आई तेजी को जिम्मेदार ठहराया है। उनके मुताबिक परिवहन लागत ने उनके लाभ में 50 फीसदी तक की कमी कर दी है। बीबीसी ने कहा कि एसएंडपी 500 सूचकांक चार प्रतिशत से अधिक फिसला है और डाउ जोन्स भी 3.5 प्रतिशत की गिरावट में है। नैस्डेक में 4.7 प्रतिशत की गिरावट रही। ग्रेट हिल कैपिटल के अध्यक्ष थॉमस हैस ने कहा कि टार्गेट के प्रदर्शन को देखकर निवेशक चिंतित हो गये हैं। निवेश धारणा कई साल के निचले स्तर पर आ गई है और इस पर महंगाई भी हावी है। टार्गेट के शेयरों के दाम में 30 साल से भी अधिक समय के बाद इतनी तेज गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों के दाम 25 फीसदी लुढ़क गये। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in