disney-announces-100-original-shows-for-indian-ott-market
disney-announces-100-original-shows-for-indian-ott-market

डिज्नी ने की भारतीय ओटीटी बाजार के लिए 100 ऑरिजनल शो की घोषणा

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय ओटीटी बाजार के लिए 100 ऑरिजनल शो तैयार कर रही है। भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टॉर ओटीटी प्लेटफॉर्म में अग्रणी है। डिज्नी प्लस हॉटस्टॉर से एक जनवरी को समाप्त तिमाही में 26 लाख पेड सब्सक्राइबर जुड़े। इसके कुल सब्सक्राइबर की संख्या चार करोड़ 59 लाख हो गई है। कंपनी ने बुधवार को वित्तीय परिणाम जारी करते हुये बताया कि मार्च में समाप्त पहली तिमाही में उसके डिज्नी प्लस ओटीटी प्लेटफार्म से 79 लाख नये सब्सक्राइबर जुड़े। कुल सब्सक्राइबर की संख्या अब 13.79 करोड़ हो गई है। कंपनी ने बताया कि अमेरिका के बाहर वह करीब 500 लोकल कंटेट तैयार कर रही है। कंपनी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष क्रिस्टीन मैकार्थी ने बताया कि वह एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिये 140, यूरोप, मध्यपूर्व और अफ्रीका के लिये 150, लातिन अमेरिका के लिये 200 और भारत के लिये 100 शो तैयार कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेजन प्राइम वीडियो ने गत माह कहा था कि वह अगले दो साल में हिंदी, तमिल और तेलुगू में 40 नये ऑरिजनल शो, फिल्में आदि लॉन्च करेगा। --आईएएनएस एकेएस/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in