Digital Payment UPI: बैंक खाते में पैसे ना होने के बावजूद, आप इन तरीकों से कर सकेंगे  यूपीआई भुगतान

Digital Payment UPI: आरबीआई ने बीते 4 सितंबर को बैंकों को इस बात की इजाजत दे दी थी  कि वह अपने यूपीआई यूजर्स को ऑफर कर सकें।आप एक सीमा तक पैसे यूपीआई से क्रेडिट लेकर खर्च कर सकते है। 
बैंक अकाउंट में ऐसे करें यूपीआई भुगतान
बैंक अकाउंट में ऐसे करें यूपीआई भुगतानSocial Media

नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: क्या आप जानते हैं कि अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है। तब भी आप अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई एप्लीकेशन से पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने यूपीआई से लेनदेन के लिए क्रेडिट लाइन सेवा शुरू कर दिया है। इसके तहत यूपीआई से भुगतान व्यवस्था को बैंकों की तरफ से जारी पहले से मंजूर कर्ज सेवा से जोड़ दिया जाएगा।  इससे ग्राहक के बैंक  खाते में पैसा नहीं होने पर भी भुगतान कर सकेंगे। आपको बता दें आरबीआई ने इसी साल अप्रैल में यूपीआई का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। इसके तहत बैंकों में पहले से मंजूर कर्ज के जरिए भुगतान को मंजूरी देने की बात कही थी। अभी बचत खाते और ड्राफ्ट खाते ,प्रीपेड वॉलेट  और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा गया है  इसके साथ ही अब  यूपीआई के दायरे में क्रेडिट लाइन सेवा को भी शामिल कर लिया गया है। आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही यह सेवा अधिकांश सरकारी और निजी बैंक भी कर सकेंगे।

क्या है क्रेडिट लाइन सेवा

यह एक तरह का ऋण होता है। जो बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के लिए पहले से मंजूर किया जाएगा ।  इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह ही बैंक को खर्च करने के लिए निश्चित रकम निर्धारित की जाएगी।  कुछ बैंकों में इसकी सीमा 50 हजार तक हो सकती है  इस रकम का इस्तेमाल ग्राहक जरूरत पड़ने पर यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।  जितनी राशि खर्च की जाएगी उतने पर ही बैंक ब्याज वसूलेंगे।  याद रहे कि इससे नगद पैसा नहीं निकाला जा सकेगा। 

ग्राहकों को  कैसे होगा फायदा

ग्राहकों को अब अलग-अलग कार्ड नहीं रखना पड़ेगा।  मोबाइल से ही यूपीआई के जरिए वह किसी भी तरह का भुगतान कर सकेंगे  क्योंकि क्रेडिट कार्ड बनने में समय लगता है। इसलिए ग्राहक को  क्रेडिट लाइन से तुरंत मंजूरी मिल जाएगी।  अगर ग्राहक के खाते में किसी वजह से सैलरी नहीं आई है।  या फिर किसी कारणवश से किसी के द्वारा पैसा नहीं भेजा गया है।  और उसे पेमेंट करने की बहुत आवश्यकता है।  तो वह बिना खाते में हुए पैसे से भी  यूपीआई के जरिए  भुगतान कर सकेगा।

यूपीआई ऐप को कैसे करें लिंक

यूपीआई ऐप को लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप खोलें। जो भी UPI App आप चलाना चाहते हों।  इसके बाद नया पे लेटर खाते का विकल्प चुने।  अब जिस बैंक में क्रेडिट लाइन सेवा शुरू हुई है।  उसका चयन करें । फिर यूपीआई पिन का चयन करें । इसके बाद आप भुगतान कर सकेंगे।

कैसे करें आवेदन

क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को सीधे बैंक के पास आवेदन करना होगा। बैंक ग्राहक की  क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए कर्ज की सीमा तय कर सकेंगे।  हर व्यक्ति के लिए यह सीमा अलग-अलग होगी। ग्राहक द्वारा खर्च की गई राशि  पर ही बैंक ब्याज वसूल सकेंगे। पूरी राशि पर ब्याज नहीं लगेगा। इस  सेवा के लिए संबंधित बैंक में खाता होना जरूरी है।  बैंक प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज कर सकते हैं। अगर किसी महीने राशि खर्च नहीं होती है तो उस पर बैंक  ब्याज नही वसूल सकते। 

Related Stories

No stories found.