Jet Airways: जेट एयरवेज फिर उड़ान भरने को तैयार, DGCA ने AOC को दी मंजूरी

जेट एयरवेज के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आपको बता दें कि जेट एयरवेज को DGCA ने उड़ान भरने की अनुमति दे दी है।
Jet Airways: जेट एयरवेज फिर उड़ान भरने को तैयार, DGCA ने AOC को दी मंजूरी

नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। दिवालिया एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के विमान एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में हैं। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र को रिन्यू कर दिया है। जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक गठजोड़ (जेकेसी) ने यह जानकारी दी है।

जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में डीजीसीए का भरोसा

जालान-कालरॉक गठजोड़ ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विमान नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) को नवीनीकृत कर दिया है। जेकेसी ने बताया कि उसे 28 जुलाई को डीजीसीए से जेट एयरवेज का एओसी मिल गया है। बयान के मुताबिक एओसी का नवीनीकरण जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में डीजीसीए के भरोसे को फिर से प्रमाणित करता है।

जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी

नकदी संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी। इसके बाद डीजीसीए ने 20 मई 2022 को एओसी जारी किया था। हालांकि, एयरलाइन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया, जिसकी वजह से एओसी की वैधता 19 मई, 2023 को खत्म हो गई थी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in