Saving Plans: 1 लाख रुपए को बनाएं 1 करोड़, बेहद आसान है तरीका

Smart Saving Plans: हममें से कई लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, पर दूर की कौड़ी समझकर भूल जाते हैं। करोड़पति बनना इतना मुश्किल भी नहीं है, बस ज़रूरत है थोड़ी प्लानिंग और सब्र की।
पैसों का निवेश।
पैसों का निवेश।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। हर कोई करोड़पति बनने के सपने देखता है। पर इसे एक मुश्किल टास्क समझकर सपने को भूल जाता है। मगर एक अच्छी प्लानिंग और निवेश से करोड़पति बना जा सकता है। इस खबर में हम बता रहे हैं कि एक लाख रुपए को कितने समय में आप 1 करोड़ रुपए बना सकते हैं। इसके अलावा यह भी बता रहे कि टॉप-10 स्कीम कौन-सी हैं, जहां निवेश कर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।

म्यूचुअल फंड सबसे अच्छा विकल्प

लंबे समय के लिए निवेश का सबसे अच्छा मौका म्यूचुअल फंड दे रहे हैं। कोई भी इन म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेश कर बड़ा फंड आसानी से तैयार कर सकता है। इस फंड में दो तरह से पैसा निवेश कर सकते हैं। एक तरीका है-हर माह थोड़ा-थोड़ा निवेश यानी SIP माध्यम से निवेश। दूसरा तरीका है- म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करना।

म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश

हम म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश के जरिए 1 लाख रुपए का 1 करोड़ बनाने पर बात करेंगे। म्यूचुअल फंड कई वर्षों से बहुत अच्छा रिटर्न दे रहा है। पिछले 5 साल के टॉप-10 म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न देखें तो यह 27 फीसदी से 33 फीसदी तक रहा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश कर बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। अगर, अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख का निवेश किया जाए तो एक समय पर यह 1 करोड़ रुपए बन जाएगा। आपने जिस स्कीम में निवेश किया होगा, वह सिर्फ 12 फीसदी रिटर्न दे तो यह पैसा 40 साल में 1 करोड़ हो जाएगा।

ऐसे करें निवेश

आप चाहते हैं कि 1 करोड़ का फंड जल्द तैयार हो तो आपको निवेश बढ़ाना होगा। 1 लाख रुपए की जगह 2 लाख रुपए का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ रुपए का फंड 33 साल में तैयार किया जा सकता है। अगर, चाहते हैं कि 1 करोड़ और जल्द तैयार किया जाए तो 3 लाख रुपए का निवेश कीजिए। ऐसे में 1 करोड़ का फंड 30 साल में तैयार किया जा सकता है। स्कीम में 4 लाख का निवेश किया जाए तो 1 करोड़ का फंड 27 साल में तैयार हो सकता है। 5 लाख निवेश करेंगे तो 1 करोड़ का फंड 25 साल में तैयार हो सकता है।

टॉप-10 स्कीमों का 5 साल का रिटर्न

म्यूचुअल फंड स्कीमों के 5 साल के दौरान हर साल का औसत रिटर्न बेहतरीन रहा है। क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम 5 साल से हर साल औसतन 33.69 प्रतिशत का रिटर्न दे रही। बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 32.59 प्रतिशत, निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 29.52 प्रतिशत, एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 27.86 प्रतिशत का रिटर्न दे रही। टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 27.78 प्रतिशत, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 27.66 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in