Bank से जुड़े काम जल्द निपटा लें, फरवरी में बढ़ सकती है आपकी परेशानी

Bank Holidays 2024: फरवरी में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगले महीने अलग-अलग जोन में 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
फरवरी में बैंकों की छुट्‌टी।
फरवरी में बैंकों की छुट्‌टी।रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार। जनवरी में देश के अलग-अलग हिस्सों में 16 दिन बैंकों में छुट्टी रही। फरवरी में भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगले महीने अलग-अलग जोन में 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। वैसे तो आजकल बैंकों से जुड़े अधिकतर काम ऑनलाइन होते हैं, लेकिन बैंक खाता खुलवाने और लोन आदि काम के लिए ब्रांच जाना पड़ता है। अगर, बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट को देखे बिना आप बैंक ब्रांच के चले जाएं तो निराशा हाथ लग सकती है।

इस बार 29 दिनों की फरवरी

पहले से जान लें की फरवरी में बैंकों की छुट्टियां कब-कब और कहां-कहां रहती है। हर सप्ताह के रविवार और महीने के दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। इस बार फरवरी 29 दिनों की है।

फरवरी में इन तिथियों को बंद रहेंगे बैंक

4 फरवरी : बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

10 फरवरी : दूसरे शनिवार की बैंकों में छुट्टी रहेगी।

11 फरवरी : रविवार की देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

14 फरवरी : सरस्वती पूजा की त्रिपुरा, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में छुट्टी।

15 फरवरी : Lui-Ngai-Ni की मणिपुर में बैंकों की छुट्टी।

18 फरवरी : रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

19 फरवरी : छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

20 फरवरी : स्टेट डे की मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

24 फरवरी : दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी।

25 फरवरी : रविवार का बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

26 फरवरी : Nyokum के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंwww.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in