bse39s-market-capitalization-rose-by-rs-381-lakh-crore-on-the-first-day-of-the-new-financial-year
bse39s-market-capitalization-rose-by-rs-381-lakh-crore-on-the-first-day-of-the-new-financial-year

नये वित्त वर्ष के पहले दिन बीएसई का बाजार पूूूंजीकरण 3.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

मुम्बई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नये वित्त वर्ष के पहले दिन 3.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गत गुरुवार को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 2,64,06,971 करोड़ रुपये था, जो एक अप्रैल को 3,81,416 करोड़ रुपये की भारी बढ़त के साथ 2,67,88,387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आयी गिरावट के बीच मिले मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार ने नये वित्त वर्ष की शुरूआत शुक्रवार को तेजी के साथ की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत यानी 708.18 अंक की तेजी में 59,276.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.18 प्रतिशत यानी 205.70 अंक की बढ़त में 17,670.45 अंक पर बंद हुआ। आगामी सप्ताह निवेशक रिजर्व बैंक की मौदिक्र नीति समीक्षा बैठक के परिणामों पर नजर रखेंगे। --आईएएनएस एकेएस/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in