
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मिडिल ईस्ट में सैन्य संघर्ष की वजह से तेल की कीमतों में उछाल आया है। इसके बाद अमेरिका में ब्याज दर की बढ़ती चिंताओं से सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 483 अंक लुढ़का। निफ्टी 19510 पर बंद हुआ। ऑयल इंडिया, आइटीआई लिमिटेड के शेयर में उछाल आया। जबकि, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा और अडानी पॉवर में गिरावट आई। आईटी को छोड़कर अन्य 12 प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई। हाई वेटेज वाले बैंकों और तेल एवं गैस में 1% की गिरावट रही। पब्लिक सेक्टर बैंकों, मेटल और मीडिया स्टॉक्स में 2% से अधिक गिरावट दर्ज हुई।
निफ्टी मिडकैप में 1.34 फीसदी गिरावट
घरेलू सूचकांक सोमवार को कमजोरी पर बंद हुए। निफ्टी मिडकैप में 1.34 फीसदी की कमजोरी रही। निफ्टी स्मॉल कैप में 1.78 फीसदी की कमजोरी दर्ज हुई। आप भी आज शेयर में निवेश कर कमाना चाहते हैं तो हम उन सात शेयरों के बारे में बता रहे, जिनमें निवेश कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Agni Green Power: अडानी ग्रीन पावर के शेयरों में सोमवार को भारी खरीदारी हुई। इसके बाद इसके शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचकर 28.99 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं। अडानी ग्रीन पावर के शेयरों का वॉल्यूम भी कई गुना बढ़ा। सोलर पीवी पावर प्लांट प्रोजेक्ट के टर्न की बिजनेस में शामिल अडानी ग्रीन पावर के शेयरों पर आप नजर बनाए रख सकते हैं।
Kanani Industries: कुछ दिनों से कनानी इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी दिखी रही है। सोमवार को शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह 9.50 रुपए प्रति शेयर लेवल पर पहुंच गए।
DCM Financial Services: डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में सॉलिड प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट देखा गया। इसके बाद डीसीएम फाइनेंशियल के शेयर पांच फीसदी चढ़कर 5.15 रुपए के लेवल पर बंद हो गए। डीसीएस ग्रुप की कंपनी डीसीएम फाइनेंशियल सर्विसेज इंटर कॉर्पोरेट डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट जैसे कामकाज करती है।
Diligent Media Corporation के शेयरों में 4.55% वृद्धि
Diligent Media Corporation के शेयर में 4.55%, Housing Development And Infrastructure के शेयर में 5%, Rolta India के शेयर में 5 फीसदी और Birla Tyres के शेयर में 4.95% की तेजी दर्ज हुई।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in