bears-dominated-the-stock-market-nifty-and-sensex-recovered-from-lower-levels
bears-dominated-the-stock-market-nifty-and-sensex-recovered-from-lower-levels

शेयर बाजार पर हावी रहे मंदडिये, निफ्टी और सेंसेक्स ने निचले स्तर से की रिकवरी

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन भारी दबाव वाला दिन रहा। पूरे दिन के कारोबार में मंदड़ियों का जोर बना रहा। लगातार बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार शुरू से लेकर अंत तक ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। हालांकि कारोबार के अंत में खरीदारी के बल पर तेज रिकवरी भी हुई, जिसके कारण एनएसई का निफ्टी 1.35 अंक की मामूली बढ़ोतरी के साथ 15,576.20 अंक के स्तर पर पहुंच कर हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। आज शेयर बाजार में शुरू से ही निगेटिव सेंटीमेंट्स का जोर था। इस कारण दिन के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 185.78 अंक गिरकर 51,749.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में पहले 2 मिनट के दौरान कुछ लिवाली भी हुई, लेकिन उसके बाद शेयर बाजार पर मंदड़िये हावी हो गए और बिकवाली का दबाव बन गया। शुरुआत में बना बिकवाली का दबाव आज कारोबार का अंत होने तक जारी रहा। भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 484.30 अंक की कमजोरी के साथ 51,450.58 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन कारोबार के आखिरी मिनटों में शेयर बाजार ने खरीदारी के बल पर तेज रिकवरी की। जिसके कारण सेंसेक्स सिर्फ 85.40 अंक की नरमी के साथ 51,849.48 अंक के स्तर पर आज का कारोबार खत्म करने में सफल रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 54.50 अंक की कमजोरी के साथ 15,520.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बिकवाली के दबाव में निफ्टी 115 अंक टूट कर 15,459.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई खरीददारी के बल पर निफ्टी ने तेज रिकवरी की और 22.6 अंक की मजबूती के साथ 15,597.45 अंक के स्तर तक पहुंचने में कामयाबी भी हासिल की। हालांकि निफ्टी इस स्तर पर अधिक देर तक नहीं टिक सका और उसने 1.35 अंक की मामूली मजबूती के साथ 15,576.20 अंक के स्तर पर पहुंचकर आज के कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार में निफ्टी का आईटी इंडेक्स ने 0.75 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स ने 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ बाजार पर दबाव बनाया। पूरे दिन की ट्रेडिंग के दौरान आज दिग्गज शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। इस दौरान स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में जमकर खरीदारी भी हुई। इसकी वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तेज होने में सफल रहा। दिग्गज शेयरों में से आईटीसी की कमजोरी ने दोनों सूचकांकों पर काफी असर डाला। इसके अलावा गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा और डाबर के शेयर भी गिरावट का प्रदर्शन करते रहे। वहीं अडाणी इंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक, अपोलो टायर, मुथूट फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, भारत फोर्ज, टाटा पावर, अंबुजा सीमेंट और रिलायंस के शेयरों में मजबूती बनी रही। दिग्गज शेयरों में से यूपीएल 2.6 7 फीसदी, टाटा स्टील 2.1 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.87 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.78 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 1.67 फीसदी की तेजी के साथ टॉप 5 गेनर्स की सूची में रहे। आईटीसी 2.9 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.31 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.09 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.93 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर रहे। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला रुझान रहा। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43 फीसदी और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.07 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 0.7 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट रही। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in