Share Market Opening: बैंकिंग शेयरों ने मार्केट को दी जबरदस्त उछाल, हैवीवेट्स में ये शेयर
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार को उछाल मिली है। घरेलू स्टॉक मार्केट में जबरदस्त उछाल दिख रहा है। बैंक शेयरों में जोरदार उछाल से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है। आईटी स्टॉक्स भी मजबूती दिखा रहे। हैवीवेट्स में रिलायंस, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।
शेयर बाजार की ओपनिंग कैसी रही?
शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। बाजार की ओपनिंग में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 391.22 अंक या 0.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 66558.15 पर खुला है। एनएसई (NSE) का निफ्टी 111.45 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19843.20 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी
निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी है। सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट है। एल एंडटी, डीवीज लैब्स, ओएनजीसी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर केवल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में सबसे अधिक टाटा कंज्यूमर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी दिखी है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। केवल एक शेयर में गिरावट है। एल एंडटी में लाल निशान है। बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, आईटीसी, एसबीआई और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर्स हैं।
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल कैसी थी?
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी के साथ कारोबार कर रहे थे। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 366.30 अंक या 0.55 प्रतिशत की उछाल के साथ 66533 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई (NSE) का निफ्टी 115.65 अंक या 0.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 19847 पर कारोबार कर रहा था।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in