
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में मध्य आय वर्ग के लोगों की बढ़ती आबादी पर बड़ा दांव खेला है। एप्पल ने जून से सितंबर तक स्मार्टफोन का अब तक का सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है। स्मार्टफोन बाजार में साल-दर-साल अन्य कंपनियों की ग्रोथ रेट फ्लैट रही है, जबकि एप्पल की बिक्री तेजी से बढ़ रही। एप्पल ने भारत में चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।
दो अंकों में ग्रोथ कर रही कंपनी
टिम कुक का कहना है कि कंपनी ने भारत में कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी का भारतीय कारोबार दो अंकों में ग्रोथ कर रहा। कुक ने कहा कि भारत में मध्य आय वर्ग की विशाल आबादी है। बहुत से लोग निम्न आय वर्ग से मध्य आय वर्ग के बीच शिफ्ट कर रहे हैं।
आईफोन बेचकर 43.8 बिलियन डॉलर कमाए
कुक ने बताया कि भारत बहुत बड़ा बाजार है। जबकि, एप्पल की मार्केट हिस्सेदारी यहां बहुत कम है। इस हिसाब से एप्पल को कामकाज बढ़ाने की काफी गुंजाइश है। कंपनी ने आईफोन की बिक्री से 43.8 बिलियन डॉलर कमाए हैं। एप्पल म्यूजिक और आई-क्लाउड समेत डिजिटल सेवाओं की बिक्री से एप्पल ने 22.3 अरब डॉलर कमाए हैं।
इस साल 50 हजार करोड़ का किया कारोबार
कुक ने एप्पल के बढ़ते प्रोडक्ट की मांग की बड़ी वजह मिडिल क्लास की बढ़ती आबादी बताई है। उन्होंने कहा कि देश की निम्न आय वर्ग की आबादी से हर साल बहुत लोग मिडिल आय वर्ग में शामिल हो रहे। इस साल एप्पल ने भारत में 50 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in