anurag-thakur-launches-first-phase-of-mca-21-version-30
anurag-thakur-launches-first-phase-of-mca-21-version-30

अनुराग ठाकुर ने एमसीए 21 वर्जन 3.0 के पहले चरण का किया शुभारम्भ

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एमसीए 21 वर्जन 3.0 के पहले चरण का वर्चुअल शुभारम्भ किया। ठाकुर ने सोमवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान नवीकृत वेबसाइट, ई-बुक, ई-कंसल्टेशन मॉड्यूल और नई ई-मेल सेवाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) के सचिव राजेश वर्मा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री ने कहा कि नई वेबसाइट जहां बेहतर डिजाइन और अहसास के साथ उपयोगकर्ता को नया अनुभव देंगी। वहीं, ई-बुक कानून में ऐतिहासिक बदलाव के साथ एक निगरानी तंत्र के जरिए नए कानूनों तक आसान पहुंच उपलब्ध कराएगी। ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को नई ई-मेल सेवा उन्हें आंतरिक के साथ-साथ बाहरी हितधारकों से संगठित एवं प्रबंधित संचार के लिए बेहतर सुविधाएं और क्षमताएं उपलब्ध कराएगी। एमसीए 21 वी 3.0 दो चरणों में लागू होने जा रहा है, जिसमें दूसरा चरण अक्टूबर, 2021 से शुरू होगा। इस परियोजना को मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 के भीतर लागू करने का प्रस्ताव है, जो डाटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग पर आधारित होगी। इससे न सिर्फ मौजूदा सेवाओं और मॉड्यूल्स में सुधार होगा, बल्कि ई-न्यायिक निर्णय, अनुपालन प्रबंधन प्रणाली, बेहतर हेल्पडेस्क, फीडबैक सेवाएं, यूजर डैशबोर्ड, सेल्फ-रिपोर्टिंग टूल और बेहतर मास्टर डाटा सर्विस मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि एमसीए 21 वी 3.0 बजट घोषणा का हिस्सा है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in