amazing-new-shares-jump-of-more-than-20-on-the-day-of-listing
amazing-new-shares-jump-of-more-than-20-on-the-day-of-listing

नए शेयरों का कमाल, लिस्टिंग वाले दिन ही लगाई 20% से अधिक की छलांग

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना रहा। शेयर बाजार की इस तेजी का असर आज लिस्ट होने वाली दो कंपनियों- श्याम मेटालिक्स और सोना कॉमस्टार के शेयर के भाव पर भी पड़ा। इन दोनों कंपनियों के शेयर आज पूरी मजबूती दिखाते हुए बंद हुए। आज ही शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली श्याम मेटालिक्स का शेयर आज दिनभर का कारोबार खत्म होने के समय 22.92 फीसदी की मजबूती के साथ 376.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 306 रुपये इश्यू प्राइस वाले इस शेयर की लिस्टिंग 70 रुपये की मजबूती के साथ 376 रुपये पर हुई थी। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसकी लिस्टिंग 380 रुपये पर हुई। दिनभर के कारोबार में श्याम मेटालिक्स के शेयर 399 रुपये के स्तर तक गए, लेकिन कारोबार खत्म सोते वक्त शेयर 376.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसी तरह सोना कॉमस्टार के शेयर ने भी आज के कारोबार में शानदार प्रदर्शन किया। 291 रुपये की इश्यू प्राइस वाले इस शेयर की लिस्टिंग आज सिर्फ 3.92 फीसदी की तेजी के साथ 302.40 रुपये के स्तर पर हुई थी। लिस्टिंग के बाद शुरुआती कारोबार में सोना कॉमस्टार का शेयर बिकवाली के दबाव में 295.15 रुपये के स्तर तक गिर गया लेकिन बाद में इसकी जोरदार लिवाली शुरू हुई। इसके बल पर इस शेयर ने छलांग लगाते हुए 361 रुपये से भी ऊपर का स्तर प्राप्त कर लिया। अंत में सोना कॉमस्टार का शेयर 24.12 फीसदी की मजबूती के साथ 70.20 रुपये की उछाल लगाकर 361.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/योगिता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in