अदाणी पोर्ट्स ने विदेशी फंड के खातों को फ्रीज करने की खबरों का खंडन किया

adani-ports-refutes-reports-of-freezing-foreign-fund-accounts
adani-ports-refutes-reports-of-freezing-foreign-fund-accounts

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। अदाणी पोर्ट्स ने स्पष्ट किया है कि विदेशी फंड के खातों को फ्रीज करने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स निवेशक समुदाय को जानबूझकर गुमराह करने के लिए की गई हैं। एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अदाणी पोर्ट्स ने उन रिपोटरें पर स्पष्टीकरण दिया है, जिनके सामने आने के बाद उद्योग जगत में खलबली मच गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने तीन विदेशी फंड्स अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड, क्रेस्टा फंड और एपीएमएस इन्वेस्टमेंट फंड के खाते फ्रीज किए हैं। इनके पास अडानी समूह की कंपनियों के करोड़ों रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर हैं। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड ने एनएसडीएल द्वारा तीन विदेशी फंड्स के खाते फ्रीज करने की खबर का खंडन किया और कहा कि यह स्पष्ट रूप से गलत है और निवेश करने वाले समुदाय को जानबूझकर गुमराह करने के लिए किया गया है। इससे बड़े पैमाने पर निवेशकों और समूह की प्रतिष्ठा को आर्थिक मूल्य का अपूरणीय नुकसान हो रहा है। इस पूरे मामले में अदाणी समूह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जिन विदेशी फंड्स की चर्चा मीडिया रिपोर्ट्स में की गई है, वे एक दशक से अधिक समय से अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में निवेशक हैं। डिमर्जर के परिणामस्वरूप स्वामित्व मिला है, जिसकी झलक पोर्टफोलियो कंपनियों में दिख रही है। अदाणी समूह का पोर्टफोलियो प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों स्तर पर निवेशकों और रणनीतिक भागीदारों को आकर्षित करता है। अदाणी पोर्टफोलियो सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है और इस प्रकार अपने हितधारकों के लिए अत्यधिक वैल्यू सुनिश्चित करता है। हम अपने सभी हितधारकों से आग्रह करते हैं कि वे बाजार की अटकलों से परेशान न हों। बता दें कि इस प्रकार की खबरों के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली। --आईएएनएस एकेके/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in