about-9-lakh-apps-will-be-removed-from-google-play-store
about-9-lakh-apps-will-be-removed-from-google-play-store

गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे करीब 9 लाख ऐप

सैन फ्रांसिस्को, 15 मई (आईएएनएस)। गूगल प्ले स्टोर से करीब नौ लाख ऐसे ऐप को हटाने की तैयारी कर रहा है, जिनके अपडेट नहीं जारी किए जा रहे हैं। एंड्रायड अथॉरिटी के मुताबिक, ऐसा करने से गूगल ऐप स्टोर पर से ऐप्स की संख्या एक तिहाई कम हो जाएगी। इससे पहले एप्पल ने भी अपने प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को हटाने का निर्णय लिया था, जिसने गत दो साल से कोई अपडेट जारी नहीं किया था। एप्पल ने उन सभी ऐप निर्माताओं को ईमेल भेजकर इसकी सूचना भी दी थी। सीनेट के मुताबिक, गूगल और एप्पल अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए ये कदम उठा रहे हैं। गूगल उन ऐप्स को अपने प्लेस्टोर पर हाइड कर देगा, जिनके अपडेट जारी नहीं किए गए हैं। ऐसा करने से यूजर्स उसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने ऐप सुरक्षा को बढ़ाने के लिए एंड्राएड और आईओएस में आए बदलावों, नए एपीआई और नई पद्धतियों का लाभ नहीं उठाते हैं। इसी वजह से पुराने ऐप सुरक्षा की दृष्टि से कमजोर हैं, जबकि नए ऐप में यह कमी नहीं होती है। --आईएएनएस एकेएस/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in