बीएसएफ से 15 ,जिला पंचायत से 12, स्वास्थ्य विभाग के 6 सहित जिले में मिले 67 संक्रमित मरीज
बीएसएफ से 15 ,जिला पंचायत से 12, स्वास्थ्य विभाग के 6 सहित जिले में मिले 67 संक्रमित मरीज

बीएसएफ से 15 ,जिला पंचायत से 12, स्वास्थ्य विभाग के 6 सहित जिले में मिले 67 संक्रमित मरीज

दुर्ग 26 जुलाई (हि. स.)। जिला दुर्ग में देर शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में कुल 67 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें 15 बीएसएफ के जवान 12 जिला पंचायत कर्मचारी एवं 6 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल है। शासकीय क्वारंटाइन सेंटर सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि देर शाम तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से पुल 67 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । जिसमें बीएसएफ के 15 जवान जिला पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों में 12 एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों से मरीज मिले हैं । जिसमें महमरा गांव से 4, दारागांव से 7, चौहान ग्रीन वैली से 6 ,ग्राम खर्रा बोरी दुर्ग से 5 ,धमधा, कुम्हारी, खुर्सीपार, मरोदा आदि स्थानों से भी मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को ट्रेस कर अस्पताल में दाखिल करने की तैयारियां की जा रही है। हिंदुस्थान समाचार/ अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in