
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स के 5वें दिन आज भारतीय मेंस स्विमिंग टीम 4 गुना 100 मीटर फ्री स्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंची। सुबह भारतीय मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में दिन का पहला गोल्ड दिलाया। सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल ने 1734 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता। भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर हासिल किया। भारत अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज समेत 24 मेडल जीती है।
पीवी सिंधु ने मंगोलिया को हराया
वूशु-रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिन का पहला मेडल लाया। इन्हें फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। एशियाड में वुशू में भारत का दूसरा रजत मेडल है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने जीत दर्ज की। सुबह 6.30 बजे बैडमिंटन और ब्रिज एक्शन के साथ इवेंट शुरू हुआ था। पीवी सिंधु ने मंगोलिया के विरुद्ध मैच से शुरुआत की। इन्होंने जीत दर्ज की।
स्क्वैश में निराशा
स्क्वैश में भारत की तन्वी खन्ना मलेशिया की आइफा से शिकस्त पाई। वे 11-9, 1-11, 11-7, 11-13, 5-11 से हार गईं। महिला टीम पूल मैच में भारत 0-2 से पीछे है।
रुतुराज की कप्तानी में क्रिकेट टीम पहुंची
इवेंट में प्रतिभाग करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया चीन पहुंच चुकी है। इनका पहला मैच 3 अक्टूबर को होगा। वहीं, आज सुबह पुरुष डबल्स टेबल टेनिस में भारत की जीत हुई। 32 राउंड में मानुष और मानव ने मालदीव के मुंसिफ और शफान को 3-1 से हरा दिया।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in