SRH Vs LSG: हैदराबाद ने 58 गेंदो में जीता मुकाबला, लखनऊ को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2024 में लखनऊ ने बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई है।
IPL 2024
IPL 2024Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क| आईपीएल का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने आसानी से रन चेज कर लिया। हैदराबाद का स्कोर 167/0 रहा।

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल किया। अभिषेक शर्मा ने 28 गेदों पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं ट्रेविस बेड ने 30 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली।

लखनऊ के गेंदबाजों ने किया निराश

लखनऊ के गेंदबाज यश ठाकुर ने 2 ओवर्स में 47 रन दिए। रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 34 रन खर्च किए हैं। लखनऊ के गेंदबाजों को विकेट मिलने में कामयाबी नहीं मिली है।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बेहतर गेंदबाजी की है। उन्होंने 1 विकेट हासिल किया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिया।

दोनों टीम की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, के गौतम और यश ठाकुर.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियासकांत और टी नटराजन

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- https://www.raftaar.in/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in