
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप 2023 का सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से पूरा नहीं हो सका। यह मुकाबला रिजर्व-डे में आज खेला जाना है। बारिश के कारण कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन पर मैच रोका गया। विराट कोहली 8 रन और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं। श्रीलंका में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में रिजर्व-डे यानी आज भी बारिश बाधा बन सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कोलंबो में आज बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। दिनभर 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
रिजर्व डे पर भी बारिश तो क्या होगा?
अगर, आज भी बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों के कम-से-कम 20 ओवर पूरे कराए जाएंगे। दोनों टीमों में एक-एक अंक बांटा जा सकता है। सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया का पहला मैच है। पाकिस्तान का दूसरा मैच है। पाकिस्तान ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था। इस मैच के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका और बांग्लादेश से मैच जीतना होगा। वहीं, भारत के खिलाफ पाकिस्तान अंक बांटता है तो फाइनल में उसके पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। दूसरी ओर श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया था। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका से जीतना जरूरी है।
भारत की शानदार शुरुआत रही
रविवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी की थी। शादाब खान ने रोहित और शाहीन ने शुभमन गिल का विकेट गिराया। रोहित ने 56 और गिल ने 58 रनों की पारी खेली है। रोहित ने वनडे कॅरियर की 50वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली हाफ सेंचुरी लगाई है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in