
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। मशहूर कहावत है हर कुत्ते का दिन आता है। हम सबने इसे सुना और कई बार कहा भी होगा। अब यह कहावत बनारस की कुतिया जया के लिए सही साबित हो गई है। बनारस की गलियों में घूमने वाली निराश्रित कुतिया की किस्मत चमक गई है। गलियों में घूमने वाली ‘जया’ नीदरलैंड जाएगी। उसको नीदरलैंड ले जाने की कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो गईं हैं। 'जया' को नीदरलैंड ले जाने के लिए उसका पासपोर्ट और वीजा (VISA) भी बनवाया गया है। साथ ही उसे फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट मिल गया है।
31 अक्टूबर को रवाना होगी
बनारस से दिल्ली पहुंचने के बाद ‘जया’ 31 अक्टूबर को एम्स्टर्डम के लिए उड़ान भरने वाली है। बता दें नीदरलैंड की मीरल बोंटेनबेल (Meral Bontenbel) अप्रैल में बनारस घूमने आई थीं। इस दौरान उनकी नजर जया पर पड़ी।
मुझसे लिपटना चाहती है 'जया'
मीरल का कहना है कि नीदरलैंड के एम्स्टर्डम से मैं जब बनारस आई थी, तब 'जया' हमारे पास आई। वह बहुत प्यारी है, मुझसे लिपटना चाहती थी। उसने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया था। इस बीच उस पर दूसरे कुत्तों ने हमला कर दिया था। एक गार्ड ने उसे बचाया था। इसके बाद मुझे इसे गोद लेने का ख्याल आया।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in