
नई दिल्ली, हि.स.। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेत खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने तमिलनाडु में रेत खनन में शामिल ठेकेदारों के कार्यालय और आवासों सहित 40 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सूत्रों ने मंगलवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने नदी के किनारों से खनन की गई रेत की बिक्री में बड़े पैमाने पर कर चोरी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की है।
जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के आधार पर जिन 40 जगहों पर तलाशी ली है, उनमें रेत खनन का लाइसेंस रखने वाले उद्योगपति एस. रामचंद्रन और डिंडीगुल रथिनम के कार्यालय और आवास भी शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत की है। ईडी की छापेमारी की कार्रवाई अभी चल रही है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
दस्तावेजों के साथ ईडी दफ्तर पहुंची तृणमूल सांसद नुसरत जहां
इधर, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की चर्चित अभिनेत्री सांसद नुसरत जहां केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बुलावे पर पूछताछ का सामने करने पहुंची हैं। सीजीओ कंप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में जब वह प्रवेश कर रही थीं तब उनके हाथों में कई सारे दस्तावेज थे। नुसरत ने मीडिया से बात नहीं की। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि ईडी ने उनसे वे सारे दस्तावेज लेकर आने को कहे थे जिसमें आरोपित कंपनी से उनके अकाउंट में लेनदेन हुआ है। इसके अलावा 400 से अधिक बुजुर्ग नागरिकों से रुपये लिए गए थे वह कैसे-कैसे डाइवर्ट किए गए इसके भी दस्तावेज लाने को कह गए हैं।
10 साल का मांगा अकाउंट डिटेल
नुसरत से पिछले 10 सालों का अकाउंट डिटेल भी मांगा गया है। उनके अकाउंट में हुए लेनदेन की पूरी जानकारी ईडी दफ्तर में जमा देने को कहा गया है। इसलिए वह सारे दस्तावेज लेकर पहुंची हैं। उनसे पूछताछ शुरू हो गई है। उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है । नुसरत जहां पर बुजुर्गों को फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप है।