
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) अनाउंसमेंट से ही चर्चा में है। इसी बीच फिल्म को लेकर शाहरुख खान को झटका लग सकता है। दरअसल, एक्स (ट्विटर) पर फिल्म जवान के बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। बता दें शाहरुख खान की फिल्म पठान से पहले भी बायकॉट का ट्रेड चला था। इसका फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा था। अब देखने वाली बात है कि फिल्म जवान पर बायकॉट का कितना असर पड़ता है।
शाहरुख के मंदिर जाने पर ट्रोल कर रहे
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लोग बायकॉट कर रहे हैं। लोग एक्टर के मंदिर जाने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस फिल्म को नाम देखने के लिए कह रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि पठान (Pathan) का नाम बदलकर जवान (Jawan) कर दिया गया है, लेकिन हम भी सनातनी हैं, हम यह फिल्म नहीं देंगे। बता दें इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में कई लाख टिकट बिक चुके हैं। इससे पता चल रहा कि फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा क्रेज है।
शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म
एटली कुमार (Atlee Kumar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा नयनतारा (Nayantara), योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कैमियो है। शाहरुख खान और एटली कुमार पहली बार साथ काम कर रहे हैं। शाहरुख खान की यह पहली पैन इंडिया फिल्म (Pan India Film) है।
फिल्म में कई रूप में नजर आ रहे किंग खान
इस फिल्म में शाहरुख खान अलग-अलग रूप और लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख का डबल रोल है। इस फिल्म का डायलॉग बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर लेना था, काफी लोकप्रिय हो रहा है।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in