bonalu-festival-in-telangana-will-be-celebrated-with-grandeur-the-government-has-approved-rs-15-crore
bonalu-festival-in-telangana-will-be-celebrated-with-grandeur-the-government-has-approved-rs-15-crore

भव्यता से मनेगा तेलंगाना में बोनालू उत्सव, सरकार ने 15 करोड़ रुपये किए मंजूर

हैदराबाद, 30 जून (हि.स.)। तेलंगाना राज्य के धर्मस्व मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने तेलंगाना की संस्कृति व परंपराओं के अनुरूप आषाढ़ बोनालू उत्सव का आयोजन की तैयारियां शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बुधवार को मंत्री रेड्डी ने कार्यालय में स्थानीय विधायक और पशु संवर्धन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव और गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के साथ आषाढ़ बोनालू उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मंदिरों के पास भक्तों की सुविधा के लिए कतार लगाने, पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए।मंत्री रेड्डी ने कहा कि बोनालू उत्सव के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने मंदिर समितियों को बोनालू आयोजन के लिए आवश्यक निधियां समय पर देने का निर्देश दिया है। भक्तों से मंदिरों में दर्शन के दौरान अनिवार्य रूप से कोविड नियमावली का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने मंदिरों के बाहर मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के भी आदेश दिया। बैठक में उन्होंने प्रमुख मंदिरों पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने और मंदिरों को आकर्षक रूप में सजाने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना के प्रमुख त्यौहारों में शामिल बोनालु आषाढ़ यानि जुलाई या अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। बोनालु उत्सव तेलंगाना के अलावा हैदराबाद व सिकंदराबाद के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग काली माता की पूजा करते हैं। इनकी मान्यता है कि काली मां पूरे वर्ष इनकी रक्षा करती हैं। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in