स्वर्गीय हरदेव के परिवार को सहायता प्रदान करने भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश में नाकाम युवा जो भूख और बेरोजगारी से परेशान था ने मुख्यमंत्री निवास के सामने 29 जून 2020 को आत्मदाह की कोशिश किया, फलस्वरूप जिसका 22 जुलाई को देहांत हो गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही के नेतृत्व में स्वर्गवासी बेरोजगार युवा हरदेव सिन्हा के परिवार को सहायता प्रदान करने हेतु अपर कलेक्टर अरविंद एक्का को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा दिया गया ज्ञापन में यह कहा गया कि बेरोजगार युवाहरदेव सिन्हा जिला धमतरी के ग्राम तेलीन सत्ती निवासी था, उनके पीछे उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके पिता के अनुसार बेरोजगारी औरभूख से परेशान उनके बेटे ने यह कदम उठाया है। सरकारी महकमा ने मानवता को तार-तार करते हरदेव सिन्हा की उपलब्धियों की भांति ये गिनाना शुरू कर दिया था कि उन्होंने कितने दिनों तक मनरेगा में काम किया, ये भी कहा गया कि वो मानसिक रूप से बीमार था, जबकि उनकी पत्नी ने बार-बार स्पष्टकिया कि ऐसी कोई समस्या उनके साथ नहीं थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर आपके समक्ष मांग रखता है कि स्वर्गवासी हरदेव सिन्हा की पत्नी को यथा योग्य सरकारी नौकरी दी जाए, उनके दोनों बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर उनके निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाए, उनकी दोनों बेटियों के नाम पर 05-05 लाख उनके 18 वर्ष की उम्र तक राष्ट्रीयकृत बैंक में फिक्स डिपॉजिट किया जाए, उनके परिवार को तत्काल 10 लाख आर्थिक सहायता प्रदान कीजाए। यदि परिवार की सहायता उपरोक्त बिंदुओं या इससे अधिक तौर पर नहीं की जाती है तो युवा मोर्चा जिला बस्तर पीड़ित परिवार के साथ आगे भी न्याय की लड़ाई में उनके साथ होगा जिसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होगी। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रजनीश पाणिग्रही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संग्राम सिंह राणा मनीष पारख महामंत्री अविनाश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, नरसिंह राव, खितेश मौर्य, आनंद झा, रोहित खत्री उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in