MP Election: BJP की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी आज प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगी चुनावी सभाओं को संबोधित

Bhopal: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगी। वे छिंदवाडा, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी।
Smriti Irani
Smriti Irani Social Media

भोपाल, हि.स.। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगी। वे छिंदवाडा, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले में विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी।

इन जगहों पर करेंगी प्रचार-प्रसार

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मृति ईरानी दोपहर 1ः00 बजे छिंदवाडा जिले की चौरई विधानसभा, अपराह्न 3ः00 बजे कटनी जिले की विजयराघवगढ विधानसभा के बरही, शाम 5ः00 बजे जबलपुर जिले की केंट विधानसभा के बडापत्थर एवं रात्रि 8.00 बजे भोपाल जिले की नरेला विधानसभा के करोंद में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

अखिलेश यादव

वहीं आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से छतरपुर से 12:35 बजे सीधी विधानसभा में प्रत्याशी राम प्रताप सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीधी जिले के संजय गांधी कॉलेज मैदान जनसभा आयोजित की जाएगी। दोपहर 1:30 बजे सीधी हवाई पट्टी से प्रस्थान कर दोपहर 2:10 पर चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे। सहकारिता मंडी प्रांगण में जनसभा होगी।

जिला सतना से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3:30 पर खजुराहो एयरपोर्ट जिला छतरपुर पर आगमन होगा। कार्यक्रम विस्तार रथ यात्रा करेंगे। इसके बाद छतरपुर की छतरपुर विधानसभा में प्रत्याशी डॉ बी पी चंसोरिया के लिए जनसभा करेंगे।

PM मोदी का दौरा

पीएम मोदी आज एमपी दौरे पर रहकर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। उनके साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे। आज यानि 8 नवंबर को वे गुना,मुरैना और पथरिया में रैली करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में रैली करेंगे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.