वर्चुअल जरिए योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता बंगाल के कोने-कोने में करेंगे सभा
कोलकाता, 12 जून (हि. स.)। 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल सभा की भारी सफलता के बाद अब प्रदेश भाजपा बंगाल के कोने-कोने में वर्चुअल सभा करेंगी। इन जनसभाओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, केंद्रीय वस्त्र मामलों की मंत्री स्मृति इरानी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव सहित भाजपा के केंद्रीय स्तर के दिग्गज नेता संबोधित करेंगे। यह सभा इसी माह होगी। प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह की वर्चुअल रैली की तर्ज पर बंगाल के प्रत्येक जोन में वर्चुअल सभा होगी। भाजपा ने बंगाल को कुल पांच जोन में बांटा है। ये जोन हैं- कोलकाता, नवद्वीप, उत्तर बंगाल, मेदिनीपुर एवं हावड़ा। जोन स्तर पर वर्चुअल सभा के बाद प्रत्येक जिले और मंडल स्तर भी वर्चुअल सभा होगी। उस सभा में राज्य स्तर के नेता संबोधित करेंगे। इन सभाओं में वक्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की खामियों को उजागर करेंगे। सिंह ने बताया कि मोदी 02 सरकार की वार्षिकी पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के नाम से पत्र लिखा था। उस पत्र को बंगाल के बूथ-बूथ तक पहुंचा जायेगा। बंगाल में 65 हजार बूथ हैं। प्रत्येक बूथ के 100 से 150 परिवारों तक प्रधानमंत्री का पत्र पहुंचाया जायेगा। यह पत्र 15 जून से 25 जून तक भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 जून तक सभी जिलों को पत्र भेज दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि शाह ने वर्चुअल सभा में बंगाल में परिवर्तन का आह्वान करते हुए तृणमूल शासन की खात्मा का आह्वान किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in