Karnataka Election 2023: खड़गे के बेटे के बयान पर राजनीति तेज, भाजपा हुई हमलावर

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और निराश है। वे पहले ही चुनाव में हार मान चुकी हैं।
jp nadda
jp nadda

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर हमला बोला है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है और निराश है। वे पहले ही चुनाव में हार मान चुकी हैं। कर्नाटक के मतदाता व्यक्तिगत हमलों पसंद नहीं करते हैं।

क्या था प्रियांक का बयान
बता दें कि प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए उन्हें ‘नालायक’ कहा था। प्रियांक खड़गे ने कहा था कि दिल्ली में नालायक बेटा बैठा है। बेटा नालायक हो, तो घर कैसे चलाएंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक बात कही थी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in