MP Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे 3 रथसभा, खरगोन एवं इंदौर में करेंगे प्रचार

Bhopal: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मप्र के खरगोन एवं इंदौर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं, 3 रथसभा को संबोधित करेंगे।
JP Nadda
JP NaddaSocial Media

भोपाल, हि.स.। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज मध्य प्रदेश के खरगोन एवं इंदौर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं, 3 रथसभा को संबोधित करेंगे।

जनसभा संबोधन

तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज प्रातः 11:30 बजे खरगोन जिले के बड़वाह में जनसभा, दोपहर 12.30 बजे बडवाह से रथ द्वारा चलकर कतरगांव पहुंचकर दोपहर 1.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.35 बजे महेश्वर विधानसभा के मंडलेश्वर में रथसभा करने के पश्चात रथ द्वारा स्नेह यात्रा के तहत दोपहर 4.25 बजे चोली में पहुंचेंगे जहां भव्य स्वागत होगा। यहां से सोमाखेडी फाटा, बागरदा, जामगेट होते हुए इंदौर जिले की महू विधानसभा के मेन पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा का भव्य स्वागत होगा।

रथसभा संबोधन

नड्डा बडगोंडा से गवली पलासिया होते हुए शाम 7.30 बजे महू मार्केट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात पिगडंबर होते हुए राऊ विधानसभा में प्रवेश करेंगे। जहां से राऊ गोल चौराहा, मित्तल साल्वेंट होते हुए रात्रि 9.05 बजे राऊ चौराहा पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे। यहां से नड्डा श्रमिक कालोनी, सिलिकॉन सिटी होते हुए रात्रि 9.30 बजे राजेन्द्र नगर पहुंचकर रथसभा को संबोधित करेंगे।

Related Stories

No stories found.