भाजपा विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों ने राज्य में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। विधायकों ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति के नाम पर हेमंत सरकार ने युवाओं का मजाक उड़ाया है।
भाजपा विधायकों ने विधानसभा मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

रांची, एजेंसी। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायकों ने राज्य में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने कहा कि स्थानीय और नियोजन नीति के नाम पर हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ क्रूर मजाक किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले मुख्यमंत्री इस्तीफा दें। राज्य में जल्द नियोजन नीति लागू किया जाये।

सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती

भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है। इसलिए लगातार स्थानीय और नियोजन नीति को लटकाए हुए है। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि हर वर्ष पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आई हेमंत सरकार तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना पाई है।भाजपा विधायकों ने कहा कि मौजूदा सरकार राज्य के युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा के विधायक सदन के अंदर और सदन के बाहर इस निकम्मी सरकार का पोल खोलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लूट की छूट है। चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है।

Related Stories

No stories found.