Bihar Assembly: BJP ने CM से की इस्तीफे की मांग, विधानसभा में हंगामे के बाद आज पेश हुआ आरक्षण बिल

Patna: बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज आरक्षण संशोधन बिल-2023 पेश किया जाएगा। आज विधानसभा में पेश किए जाने के बाद विधेयक को विधान परिषद् में पेश किया जाएगा।
Nitish Kumar
Nitish Kumar

पटना, हि.स.। बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज आरक्षण संशोधन बिल-2023 पेश किया जाएगा। आज विधानसभा में पेश किए जाने के बाद विधेयक को विधान परिषद् में पेश किया जाएगा। प्रदेश के सभी दलों ने आरक्षण बढ़ाने का समर्थन किया है इसलिए बिल पास कराना मुश्किल नहीं होगा।

विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे से होगी शुरू

बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होगी और आज प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न ले जाएंगे। संबंधित विभाग के मंत्री इसपर जवाब देंगे। प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सदन में उठाएंगे और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा।

आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल विधानसभा में किया जाएगा पेश

दूसरे हाफ में बिहार में आरक्षण कोटा बढ़ाने का बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। नीतीश कैबिनेट ने बिहार में 50 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ा कर 65 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। ऐसे तो पहले से 7 नवंबर और 8 नवंबर को ही विधेयक पेश करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट 8 नवंबर को पेश करने का फैसला लिया गया और आरक्षण का बिल 9 नवंबर को लाने का फैसला किया गया था। उसी के तहत यह बिल आज लाया जा रहा है।

CM के इस्तीफे की मांग

दूसरी ओर महिलाओं को लेकर दिए गए सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिसके बाद सीएम ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। लेकिन भाजपा सदस्य उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ गए और इसके कारण सदन की कार्यवाही पहले हाफ में नहीं चल पाई। दूसरे हाफ में भी हंगामे के बीच कार्यवाही चली और सरकार ने जरूरी कामकाज निपटाया।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.