
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात 'बिपरजॉय' की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए जिन पर चक्रवात के कारण प्रभाव देखने को मिल सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा भारत इस चक्रवाती तूफान ने निपटारे के लिए पूरी तरह तैयार। हम उन सभी तटीय क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर रहे है, जहाँ चक्रवात का अधिक प्रभाव दिखाई देगा।
आपदा प्रबंधन के लिए हुई बैठक मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन स्कीमों की घोषणा की है। अमित शाह ने तीन स्कीमों के लिए 8000 करोड़ से अधिक रुपये जारी किए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार और राज्यों ने आपदाओं से निपटने के लिए बहुत कुछ किया है।
तूफान को लेकर अलर्ट जारी
गौरतलब है कि गुजरात सहित कई राज्यों में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात बिपरजॉय कि गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. 13 जून, 2023 को रात ढाई बजे पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में और जखाऊ बंदरगाह से 360 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित था और ये लगातार आगे बढ़ रहा है। समुद्र में जहां ऊंची लहरें उठ रही हैं तो वहीं समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।