बिलासपुर: सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ भाजपा शनिवार को करेगी धरना

bilaspur-bjp-will-protest-against-the-government39s-inaction-on-saturday
bilaspur-bjp-will-protest-against-the-government39s-inaction-on-saturday

कोरोना जैसी भयावह वैश्विक महामारी के बीच कांग्रेसी नेता नहीं छोड़ रहे राजनीति बिलासपुर/गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह वैश्विक महामारी के दौरान कांग्रेसी नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। जिले से लेकर सारे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बुरी स्थिति है।ऑक्सीजन बिस्तर, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस सुविधा, रेमडेसिविर जैसी तमाम व्यवस्थाएं जनता को मुहैया नहीं है। इस संकट काल में जिले में कोविड केयर के लिए 100 बिस्तर के अस्पताल की सुविधा देना शासन-प्रशासन के लिए जिम्मेदारी है। लेकिन इसी जिम्मेदारी के निर्वाहन को शुभारंभ का रूप देकर राजनीति चमकाई जा रही है। जो कि जनता के दिलों में एक ठेस की तरह है। क्योंकि इसी जनता ने कांग्रेस पार्टी को बहुमत स्वास्थ्य शिक्षा और विकास के लिए दिया था। जोकि बीते 3 सालों में उन्हें नहीं मिल पाई। अब इसी व्यवस्था को महामारी के दौरान ठीक किया जा रहा है और उसे एक महोत्सव के रूप में वाहवाही लूटी जा रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यान मंत्रालय व राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का पालन तक नहीं हो रहा। शासन प्रशासन ने मिलकर कार्यक्रम में समाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा। जनप्रतिनिधियों ने यह ख्याल रखा की जो व्यवस्था है लोगों को देर से मोहय्या हुई, उस पर राजनीति ना करें और उन्होंने कहा प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार जिले और प्रदेश की लचर व्यवस्था को लेकर शनिवार को भाजपा के सारे कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर बैठकर 2 बजे 4 बजे तक धरना में बैठेगे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in