bijapur-there-should-be-a-judicial-inquiry-into-the-silanger-firing---jamuna-sakani
bijapur-there-should-be-a-judicial-inquiry-into-the-silanger-firing---jamuna-sakani

बीजापुर:सिलंगेर गोलीकांड की न्यायिक जांच हो - जमुना सकनी

बीजापुर/जगदलपुर , 21 मई(हि.स.)। जिले के सरहद पर सिलंगेर गांव में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर जनता कांग्रेस छग (जे) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जमुना सकनी ने कहा है कि सिलगेर गोलीकांड की न्यायिक जांचकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। गम्भीर घायलों को बेहतर उपचार सहित प्रत्येक घायल को एक लाख रूपये का मुआवजा दिया जावे। आंशिक घायलों को बेहतर उपचार सहित प्रत्येक घायल को पच्चास हजार मुआवजा दिया जावे। उन्होंने आज अपने बयान में कहा कि कहा कि सरकार द्वारा बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए नवीन कैम्प स्थापित कर ग्रामीण और पुलिस के बीच संघर्ष की स्थिति निर्मित होने देना राज्य सरकार का आदिवासियों के प्रति असंवेदनशील होने का प्रमाण है। सिलगेर गोलीकांड से स्पष्ट है कि आदिवासी समुदाय के प्रति सरकार की कथनी और करनी मे कितनी फर्क है। जो ग्रामीण निहत्थे कैम्प का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, उनसे सरकार की ओर से किसी जिम्मेदार व्यक्ति को वार्ता कर समस्या के निदान की कोशिश करने की बजाय सीधा गोली मारी गई है। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है और डेढ़ दर्जन से ऊपर लोगों को गम्भीर चोटें आई है। इस घटना से सम्बंधित मांग-पत्र पार्टी प्रदेश संयुक्त महासचिव चन्द्रैया सकनी की उपस्थिति में राज्य के अनुसूचित क्षेत्र की संरक्षिका राज्यपाल के नाम द्वारा कलेक्टर बीजापुर को प्रेषित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in