bijapur-the-victims-of-naxal-violence-submitted-a-memorandum-to-the-district-administration
bijapur-the-victims-of-naxal-violence-submitted-a-memorandum-to-the-district-administration

बीजापुर में नक्सल हिंसा से पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

बीजापुर, 15 जून (हि.स.)। नक्सल हिंसा से पीड़ित हुए लोगों ने जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं के बाबत ज्ञापन सौंपा। जिले में नक्सल हिंसा पीडि़तों के परिजनों का एक दल जिसमें नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवान के परिजन एवं इनके अलावा जिनकी पुलिस मुखबिरी या अन्य आरोप लगाकर नक्सलियों ने हत्या कर दिया है। इन परिवार के लगभग 50 परिजनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सरकार द्वारा तय सहायता नहीं मिलने से हो रही परेशानी से अवगत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर कलेक्टर की ओर से सचिव गृह (सामान्य) विभाग,छत्तीसगढ़ शासन को 01 जनवरी 2021 को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें नक्सल हिंसाके पीडि़तों का जिक्र है। इस पत्र के मुताबिक बीजापुर में नक्सल हिंसा में मारे गए 144 लोगों के परिवार के एक सदस्य को नियमानुसार सरकारी नौकरी दी गई है, जबकि 151 लोगों के परिवार के सदस्यों को अब तक ये सुविधा नहीं दीजा सकती है। कलेक्टर द्वारा लिखे पत्र में बचे 151 लोगों की भर्ती की अनुमति मांगी गई है। बस्तर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने कहा कि नक्सल हिंसा में पीडि़तों की मदद के लिए बीजापुर जिला को सीएसआर मद से 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। पीडि़तों को सहायता नही मिलना गंभीर मामला है। मैं संभाग के हर जिले का दौरा कर इसकी निगरानी करूंगा और कोशिश रहेगी की पात्रों को जल्द से जल्द लाभ मिले। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in