बीजापुर: ओले गिरने और लगातार बारिश से तेंदूपत्ता खरीद प्रभावित हुई

bijapur-sleeping-hailstorms-and-incessant-rains-affected-tendu-leaf-purchase
bijapur-sleeping-hailstorms-and-incessant-rains-affected-tendu-leaf-purchase

बीजापुर,19 मई (हि.स.)। जिले में तेंदूपत्ता ग्रामीणों के रोजगार एवं आर्थिक आधार माना जाता है, लेकिन इस वर्ष आंधी तूफान, ओले गिरने और लगातार बारिश की मार के चलते तेंदूपत्ता खरीद प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिले में इस वर्ष कुल 28 समतियों के 517 फड़ो में तेंदूपत्ता की खरीद की जा रही है। जिले में कुल 54 हजार लाभार्थी है, जिले में वर्ष 2020 में 82000 मानक बोरी की खरीद हुई थी। वहीं इस इस वर्ष 80500 मानक बोरी का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 50 प्रतिशत, 40 हजार मानक बोरियों की खरीद की जा चुकी है। बिगड़ते मौसम की वजह से पत्तियों में काले दाग और पत्तियां खराब हो गये हैं। आंधी तूफान के कारण सुखाये हुए पत्ते के बंडल भी उड़ चुके है या नदी में पानी बढ़ने से बह गये हैं, जिससे बहुत नुकसान हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है की इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण में कमी आएगी। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in