bijapur-seven-pieces-of-teak-chiran-recovered-from-telangana-pick-up
bijapur-seven-pieces-of-teak-chiran-recovered-from-telangana-pick-up

बीजापुर : तेलंगाना की पिकअप से सात नग सागौन चिरान बरामद

बीजापुर, 06 मार्च (हि.स.)। जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़बफर क्षेत्र में ग्राम चिकुड़पल्ली के समीप शुक्रवार देर रात में वन अमले ने तेलंगाना की एक पिकअप से सात नग सागौन के चिरान ले जाते हुए पकड़ा है। इस इमारती लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य 90 हजार रुपए आंकी गई है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक आरएस वट्टी ने बताया कि गश्त के दौरान इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र के कर्मचारियों ने ग्राम चिकुड़पल्ली के पास से तेलंगाना की ओर जा रही एक पिकअप वाहन की तलाशी में नारियल के नीचे सागौन के सात चिरान छिपाकर रखे गए थे। इस मामले में चार आरोपितों को पकड़ा गया है, इनमें दो तेलंगाना और दो छग के आरोपित हैं। पिकप का चालक मौके से फरार हो गया है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने बताया गयाकि वे ग्राम रालापल्ली से लकड़ी लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपित तेलंगाना के किसी चिरंजीवी अल्लूर के कहने पर यहां आए थे और सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in