bijapur-removal-of-corona-warriors-out-of-work-without-payment-of-salary-is-inappropriate-mahesh-gagda
bijapur-removal-of-corona-warriors-out-of-work-without-payment-of-salary-is-inappropriate-mahesh-gagda

बीजापुर : बिना वेतन भुगतान के कोरोना वारियर्स को काम से निकालना अनुचित : महेश गागड़ा

बीजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले के चारों विकास खंडों में वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए कोविड केयर सेंटरों व अन्य कोविड कार्यों में संविदा के आधार पर कार्य करने कलेक्टर दर पर कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति किया गया था। कोविड-19 के कार्यकाल के दौरान किया गए काम का वेतन भुगतान आज पर्यंत तक नहीं किया गया है। अब इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बिना वेतन दिए अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद आज 17 स्वास्थ्य कार्यकर्ता भाजपा के पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के पास पहुंचकर अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। पूर्व मंत्री ने आश्वस्त करते हुए स्वास्थ्य कर्ताओं को जल्द से जल्द मदद करने के साथ वेतन दिलवाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार पर आरोप लगाया की कोविड -19 के नाम से सरकारद्वारा राशन से लेकर दवाई दारू से टैक्स वसूला जा रहा है। कोविड -19 के समय कलेक्टर दर पर महामारी में अति सवेंदनशिल कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ता बहनों को बिना मानदेय दिए सेवा से मुक्त कर दिया जाना अनुचित है। सरकार इन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मानसिक, आर्थिक शोषण कर बाहर कारास्ता दिखा दिया। सरकार महामारी में जान पर खेलकर सेवा देने वाली फ्रंटलाईन वर्कर का मजाक बना रही है, स्वास्थ्य कर्मी बहनों को सरकार मानदेय का तत्काल भुगतान करें। बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीआर पुजारी ने बताया कि शासन से राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भुगतान नहीं हुआ था। शासन से राशि प्राप्त हो गया है और एक या दो दिनों में स्वास्थ्य कर्ताओं को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in