bijapur-naxalites-take-responsibility-for-killing-drg-jawan
bijapur-naxalites-take-responsibility-for-killing-drg-jawan

बीजापुर : नक्सलियों ने डीआरजी जवान की हत्या की ली जिम्मेदारी

आत्मसमर्पित नक्सली लीडरों की हत्या की योजना पर काम रहे हैं नक्सली बीजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले में नक्सलियों द्वारा 22 जनवरी को डीआरजी जवान सोमडू उर्फ मल्लेश की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए नक्सलियों ने इस संबंध में रविवार को माटवाडा-कोतरापाल मार्ग पर पर्चे फेंके है, जिसमें हत्या के लिए पीएलजीए को जिम्मेदार बताया है। पर्चे में सोमडू उर्फ मल्लेश पर नक्सलियों की हत्या, अत्याचार और बलात्कार का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा नक्सल उन्मूलन के नाम से चला रहे संयुक्त ऑपरेशन बंद करने की धमकी दी है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने 22 जनवरी को मल्लेश को मौत के घाट उतार कर उसके शव को ग्रामीणों और परिजनों पर दबाव बनाकर जला दिया था। इस जघन्य हत्या की वारदात के बाद पुलिस को डीआरजी जवान सोमडू उर्फ मल्लेश के जलाये गये शव की राख के अलावा कुछ नहीं मिला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने छोटे भाई मंगेश जो मिलिशिया कमांडर है, उसको लेने मल्लेश कोतरापाल गया था। मल्लेश अपने मिलिशिया कमांडर भाई को आत्मसमर्पण कराकर मुख्यधारा में वापस लाना चाहता था, लेकिन नक्सलियों के बिछाए इस षड्यंत्र में मल्लेश फंस गया। जहां उसकी हत्या पीएलजीए के नक्सलियों जवानों ने कर दी। सलवा जुडूम में शामिल दर्जनों लीडरों की हत्याओं के बाद नक्सलियों ने अब अपना दूसरा टारगेट चुन लिया है। अब नक्सली आत्मसमर्पित बड़े कैडर की हत्या की योजना पर काम रहे हैं। मल्लेश को इसी योजना के तहत अपनी ट्रैप में फंसाकर हत्या कर दिया। इसके पहले भी नक्सली बीजापुर पुलिस लाइन से लगे कोत्तापाल में आवापल्ली क्षेत्र के आत्मसमर्पित बड़े नक्सली लीडर शिवाजी की हत्या कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in