bijapur-maoist-couple-of-gangalur-area-committee-surrendered
bijapur-maoist-couple-of-gangalur-area-committee-surrendered

बीजापुर : गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादी दम्पत्ति ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 12 जून (हि.स.)। जिले में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत गंगालूर एरिया कमेटी के माओवादी दम्पत्ति कोरसा अनिता 29 वर्ष, कोरसा लच्छु 32 वर्ष निवासी जप्पेल्ली कांड़कापारा थाना नैमेड़ जिला बीजापुर (जप्पेली कांडकापारा मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर) ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। कोरसा लच्छु पिता कोरसा पाण्डू उम्र 32 वर्ष निवासी जप्पेल्ली कांड़कापारा थाना नैमेड़ जिला बीजापुर (जप्पेली कांडकापारा मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर) माओवादी संगठन में शामिल था। वर्ष 2002 में गंगालूर सीएनएस अध्यक्ष दिनेश मोडियाम के द्वारा सीएनएम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती किया । 2008 में संगठन के अनिता हपका के साथ विवाह किया। वर्ष 2010 में जनताना सरकार अध्यक्ष सुक्की पूनेम के द्वारा जप्पेली कांडकापारा का जीआरडी सदस्य के रूप में कार्य सौंपा गया । वर्ष 2016 में मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2019 में मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर के पद पर पदोन्नत किया गया । वर्ष 2003 में ग्राम नैमेड़ मिलिशिया कमाण्डर रमेश पूनेम के द्वारा घुमरा का बाल संघम के पद पर संगठन में शामिल किया। वर्ष 2010 में जप्पेली कांडकापारा केएएमएस सदस्य का कार्य दिया गया । गांव गाव में महिला संगठन के साथ मिलकर बैठक लेकर महिलाओं को संगठन में जोड़ने का कार्य की। कई नक्सली घटना में शामिल थे। उक्त माओवादियों द्वारा संगठन में माआवादियों की विचारधारा, जीवन शैली एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर, खुशहाल जीवन के लिए भारत के सविधान में विश्वास रखते हुये, छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर पुलिस के समक्ष समर्पण किया गया । समर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् दस- दस हजार रूपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन ठाकुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in