bijapur-hydro-fracture-work-is-being-done-for-water-in-failed-tubewells
bijapur-hydro-fracture-work-is-being-done-for-water-in-failed-tubewells

बीजापुर : असफल नलकूपों में पानी के लिए किया जा रहा है हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य

बीजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले के ग्रामीण इलाकों के बसाहटों तथा गौठानों और स्कूल-आश्रमों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा खनित असफल (ड्राई) नलकूपों में विभागीय मशीनों के माध्यम से हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य किया जा रहा है। जिससे इन नलकूपों में जल स्त्रोत मिलने के फलस्वरूप अब ग्रामीणों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। इस बारे में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर जगदीश कुमार ने बताया कि जिले के अंतर्गत कई स्थानों में खनित नलकूप असफल हुए थे, इन असफल नलकूपों में हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत बरदेला, पैकरम एवं गुदमा गौठान के ड्राई नलकूल में हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य किया गया है। इसके साथ ही आवापल्ली गौठान में भी ड्राई नलकूप पर हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य सफल रहा है। इन सभी नलकूपों में हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य के पश्चात जल स्त्रोत पाया गया है, जिससे इन नलकूपों के जरिये पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि जिले के अन्य ड्राई नलकूपों में हाईड्रो फ्रेक्चर कार्य प्रगति पर है, जिससे आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल उपलब्धता हेतु आसानी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in