बीजापुर : पूर्व वनमंत्री गागड़ा ने तेंदूपत्ता की तस्करी का लगाया आरोप

bijapur-former-forest-minister-gagda-accused-of-smuggling-tendu-leaves
bijapur-former-forest-minister-gagda-accused-of-smuggling-tendu-leaves

बीजापुर, 03 जून (हि.स.)। जिले में इस वर्ष तेंदूपत्ता की खरीदी को लेकर बहुत सी अनियमितता की शिकायत लगातार आ रही है, कई जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ में पड़े रह गए। लेकिन ठेकेदारों ने समितियों की अनदेखी करते हुए अधिक लाभ वाले स्थान से खरीदी किया। पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने गुरुवार को जिले में तेंदूपत्ता खरीदारी में करोड़ों के हेराफेरी का आरोप लगाते कहा कि सुकमा जिले के गोल्लापल्ली वन समिति द्वारा तेंदूपत्ता फड़ जमा किया गया था, जिसे ठेकेदारों ने अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बीजापुर जिले के तिम्मापुर में डंप किया। जिसका पंचनामा बीजापुर के उसूर वन समिति द्वारा किया गया था। तेंदूपत्ता ठेकेदार अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से सुकमा जिले की वन समितियों द्वारा इकट्ठा किए गए। तेंदूपत्ता के फड़ को अवैध रूप से लाकर बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में जमा कर रहे हैं और बीजापुर वन समितियों के माध्यम से खरीदी कर अधिक लाभ कमा रहे हैं। ठेकेदारों को बीजापुर से तेंदूपत्ता का परिवहन करने में अधिक लाभ होता है, इसलिए ठेकेदार ऐसा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in