bijapur-action-on-violation-of-lockdown-in-matrimonial-program
bijapur-action-on-violation-of-lockdown-in-matrimonial-program

बीजापुर : वैवाहिक कार्यक्रम में लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

बीजापुर, 2 मई (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के मद्देड़ में एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य और तहसीलदार शिवनाथ बघेल के द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन में पंहुचकर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश देते हुए लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मद्देड में एक परिवार के यहां शनिवार एक मई को वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होना था, जिसके लिए 20 लोगों की अनुमित दी गई थी, लेकिन विवाह के आयोजन में 20 लोगों से तीन गुना ज्यादा लोगों के पहुंचने की खबर एसडीएम भुआर्य को मिली, जिसके बाद दलबल के साथ भुआर्य और तहसीलदार बघेल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वैवाहिक कार्यक्रम के लोगों से इसकी जानकारी ली गई, जहां 30 से 40 लोग मौके पर मौजदू रहे। विवाह समारोह में लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन करने पर एसडीएम ने फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई किया है। लॉकडाउन नियम में शादी समारोह और अंत्योष्टि कार्यक्रम में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। इसकेबावजूद नियमों को दरकिनार कर ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं। एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विवाह समारोह का आयोजन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in