bijapur-25-thousand-fine-imposed-on-vehicle-for-transporting-chickens
bijapur-25-thousand-fine-imposed-on-vehicle-for-transporting-chickens

बीजापुर : मुर्गियों के परिवहन करने वाले वाहन पर लगा 25 हजार का जुर्माना

बीजापुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले में बर्ड फ्लूू की संभावना को देखते हुए मुर्गियों के परिवहन पर प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद धमतरी से मुर्गियों को जिले में लाने वाले एक वाहन पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वाहन में रखी गई मुर्गियों के बीस नमूने भी लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को धमतरी से मुर्गियों को लेकर जिले के जांगला पंहुची वाहन को एसडीएम एआर राना एवं पशुधन विकास विभाग की टीम ने रोका इस वाहन में 940 मुर्गियां रखी हुई थी। जिस पर एक पक्षी का 100 रुपए के मान से 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और ड्राइवर से इस बात की लिखित सहमति ली गई कि प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहने तक वह मुर्गियों का परिवहन नहीं करेगा। वाहन को जांगला से ही वापस लौटा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in