bhilainagar-special-vaccination-camp-organized-for-differently-abled-divyang-from-other-district-also-reached
bhilainagar-special-vaccination-camp-organized-for-differently-abled-divyang-from-other-district-also-reached

भ‍िलाईनगर : दिव्यांग जनों के लिए आयोजित हुआ विशेष टीकाकरण शिविर, दूसरे जिले से भी दिव्यांग पहुंचे

भिलाई नगर, 23 मई (हि. स.) । दिव्यांग जनों के टीकाकरण के लिए रविवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया था। दिव्यांगजन ने उपस्थित होकर टीकाकरण कराया। जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर टीकाकरण शिविर समाज कल्याण विभाग, नगर निगम भिलाई एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई भी पहुंचे। उन्होंने टीकाकरण के पश्चात दिव्यांग जन को पुष्पगुच्छ देकर उनका हौसला अफजाई किया। टीकाकरण केंद्र में ऑब्जरवेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, बिस्तर, पेयजल, भोजन, चलित शौचालय, टीकाकरण केंद्र के भीतर ले जाने 10 व्हीलचेयर, दवाई की व्यवस्था की गई थी। दो एएनएम प्रतिभा शर्मा एवं संगीता कौशिक ने सभी को टीका लगाया। 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक दोनों ही प्रकार के दिव्यांग जनों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। दिव्यांगों को उनके घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने वाहन की व्यवस्था की गई थी। उप संचालक समाज कल्याण डी.पी. ठाकुर, प्रोबेशन अधिकारी कमलेश पटेल, सीपीएम तुषार वर्मा, भिलाई निगम से अजय शुक्ला ने टीकाकरण केंद्र में व्यवस्था बनाने मौजूद रहे। टीकाकरण कराने अन्य जिलों से भी पहुंचे टीकाकरण के लिए दिव्यांग मयंक सिंह बिलासपुर जिले से भिलाई के केंद्र तक पहुंच कर उन्होंने टीका लगवाया। टीकाकरण के वक्त उनकी माताजी कृष्णी सिंह साथ में मौजूद रही। कृष्णी सिंह ने बताया कि संभवतः पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की पहली व्यवस्था होगी। दिव्यांग जनों के टीकाकरण केंद्र में एक ऐसा मामला देखने को मिला जो अन्य को टीकाकरण के लिए प्रेरित करता है! गौकरण पाटिल ऐसे शख्सियत है जिनके दोनों हाथ नहीं है ऊपर से मुक बधिर की समस्या भी इन्हें है, न बोल सकते है और ना ही सुन सकते हैं। इनके भाई नरेंद्र कुमार पाटिल ने बताया कि दोनों हाथ नहीं होने के कारण सारे कार्य इनके द्वारा पैर के माध्यम से किए जाते हैं। बधिर होने के कारण पैर के सहारे इशारे के माध्यम से दूसरों से संपर्क करते हैं, पैर से चित्रकारी करने के लिए शहर में मशहूर भी है। पैर में टीका लगाया गया। हमें ऐसे ही लोगों से सीखने की आवश्यकता है। गौकरण पाटिल ने भी सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in