bhilainagar-fire-in-petrol-diesel-filled-tanker-engine-fire-brigade-caught-fire
bhilainagar-fire-in-petrol-diesel-filled-tanker-engine-fire-brigade-caught-fire

भ‍िलाईनगर : पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर के इंजन में लगी आग, अग्निशमन दल ने आगजनी को किया काबू

फोरलेन मार्ग के दोनों ओर लगा जाम, हो सकता था बड़ा हादसा भिलाई नगर 27 मई (हि. स.)। फोरलेन रोड पर गुरुवार रात 7:30 बजे के करीब नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास 22 हजार लीटर पेट्रोल डीजल से भरे टैंकर के इंजन में लगी आग को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के दमकल वाहन द्वारा तत्काल बुझाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा रोड के दोनों और के ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया जिसके कारण दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। अग्निशमन एवं आपातकाल सेवा के द्वारा तत्काल आग बुझा कर बड़े हादसे को टाला गया। पेट्रोल डीजल टैंकर क्रमांक सीजी 07 बीएफ 6598 आज मंदिर हसौद दीपों से 17000 लीटर डीजल एवं 5000 लीटर पेट्रोल लेकर के दुर्ग की ओर जा रहा था । इसी दौरान नेहरू नगर टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर टैंकर के इंजन में आग लग गई । तत्काल यातायात पुलिस ने पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना को सूचित किया और मार्ग के दोनों ओर के ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के दमकल वाहन आगजनी स्थल के लिए रवाना हुआ । फायर कर्मियों द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर डीजल टैंकर में लगी आग को बुझाया और टोल प्लाजा के आसपास के एरिया को सुरक्षित किया दुर्ग जिला में आज बड़ा हादसा होने से टला। अग्निशमन कर्मी महेंद्र कुमार चंदेल ,नागेश मारकंडे, पराग भोसले, नगर सैनिक हीरामन की इस आगजनी की घटना को नियंत्रित करने में सराहनीय भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in